5S kya hai In Hindi 2025 , what is 5s in hindi ?

5S kya hai In Hindi – 5s एक 5 steps है जिसको Japaneses द्वारा बनाया गया था इसको हम 5s नियम भी कहते है , मुख्य रूप से इसका निर्माण manufacturing कंपनी में हो रहे काम को और सुचारु और अच्छे तरीके से करने के लिए बनाया गया है। आज के युग में लगभग हर कंपनी छोटी से लेके बड़ी 5s नियम का पालन करती है , 5 स्टेप्स के अतिरिक्त अब 1s को और जोड़ दिया गया है जो safety है , मुखता हर company में 5s का प्रयोग किया जाता है।

5s कितने प्रकार का होता है ? 5S kya hai In Hindi

5s पांच प्रकार के होते है ।

1S

जापानी :- सिरी

English :- Sort

हिंदी  :- छटाई करना

2s

जापानी :- सिटोन

English :- set in order

हिंदी :- वयवस्थित करनाा

3s

जापानी :- सिसो

English :- shine

हिंदी    :- साफ सफाई के साथ निरक्षण

4s

जापानी :- सिकेत्सु

English :- standardize

हिंदी    :- मानकीकरण

5s

जापानी :- सित्सूके

English :- Sustain

हिंदी    :- अनुशासन

1s – सिरी

सिरि का शाब्दिक अर्थ होता है छांटना अथार्त अपने कार्यस्थल में उन सभी सामान को अलग करना जिनकी जरूत नहीं है केवल उन्ही चीज़ो को उस कार्यसथल पर रखना है , जिनका प्रयोग हो रहा हो आवस्यक सामान को वहां से हटा कर , उसकी पहचान करके की वो प्रयोग के लायक है या नहीं या तो स्टोर में रखे या फिर scrap area में रखे। सिर्फ इसलिए न रखे की आप उनका प्रयोग कर सकते है , ऐसा करने से समय और accuracy दोनों में कमी आती है। 5s kya hai 

 

seri short techkaushal.com 5S kya hai In Hindi
seri short techkaushal.com 5S kya hai In Hindi

सिरी को कैसे करे :-

1. सबसे पहले अपने कार्यस्थल में जो भी उपकरण प्रयोग किए जाने है उसकी सूची बना ले ।

2. सूची बना लेने के बाद ये देखे की ये सभी उपकरण अपने वास्तविक जगह पर है या नहीं , अगर नहीं है तो उन्हे रखे और बेकार की वस्तुओ को workplace से हटा दे।

3. इसी तरह daily checksheet बना ले और उसका feedback भी ले।

लाभ :-

1. समय की बचत होगी।

2. कोई भी उपकरण आसानी से मिल जाएगा 

3. कोई भी वस्तु जो उपयोग में नहीं है वो इधर उधर बिखरी नहीं रहेगी।

5S kya hai In Hindi

seri shorting out example techkaushal.com
seri shorting out example techkaushal.com

2s – सिटोन

set in order यानी वयवस्थित करना अपने कार्यस्थल में हर वस्तु की एक जगह निर्धारित करके उसको प्रयोग करने के बाद उसी जगह पर रखना ताकि फिर से काम आने पर वो वस्तु आसानी से मिल जाए और हमेशा उसी जगह पर रखे जहाँ उसकी जगह निर्धारित की गई है ऐसा करने से है , कोई भी वस्तु तुरंत मिल जाएगी और समय की बचत होगी। 

यानी हम ये कह सकते है की हर वस्तु की एक जगह और हर एक वस्तु अपनी जगह पर । 5s kya hai hindi me

 

seiton set in order techkaushal.com
seiton set in order techkaushal.com

लाभ :- 

1.  सभी उपकरण एक जगह रहेंगे , कहीं जाने कि आवयश्कता नहीं होगी।

2. workplace साफ सुथरा रहेगा ।

3. समय की  बचत होगी ।

seiton example techkaushal.com
seiton example techkaushal.com

3s – सीसो

3s यानि साफ करना  1s और 2s  करने के बाद हमें आवशक्ता  होती है की हम अपने कार्यसथल को साफ़ सुथरा रखे , उसकी नियमित साफ़ सफाई करते रहे , 3s  के अंदर हम अपने work प्लेस की हर जगह की साफ़ करके रखते है , इसके से आपको कोई time  table  को follow करने आवशक्ता नहीं होती जब कभी आपको लगे की हमारा work place साफ़ नहीं है तब हमें 3s  का पालन करना चाइये , 3s  को कभी भूलना नहीं चाइये ये प्रतिदिन करने वाली प्रक्रिया है , जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके अपने वर्कप्लेस को  साफ़ बनाये रखे। 5S kya hai In Hindi

 

seiso cleaning techkaushal.com
seiso cleaning techkaushal.com

लाभ :-

1. workplace और मशीन सभी instruments साफ रहेगें।

2. मशीन की ज्यादा mantainance नहीं करनी पड़ेगी।

3. स्वच्छ वातावरण रहेगा जो, सेहत के लिए ज़रूरी है।

5S kya hai In Hindi

3s shine example techkaushal.com
3s shine example techkaushal.com

 

3s shine example techkaushal.com
3s shine example techkaushal.com

4s – सिकेत्सु

Sieketsu 4s  के अंदर हम कार्यो को सरल बनाने के लिए मानक का निर्माण करते है , मानक निर्धारित करने से हमारे कार्य  में और अच्छा विकास होता है , मानक बन जाने के बाद हमें हर वस्तु के बारे में और उस वस्तु का क्या प्रयोग है इसके बारे में आसानी से पता चल जाता है।

5S kya hai In Hindi

4s standarization techakaushal.com
4s standarization techakaushal.com

उद्हारण :-

हम अपने कर्येस्थल के जा रहे कई  तरह के पाइप को इस तरह से वय्वस्थित कर सकते है , पानी  के लिए हरा रंग का पाइप , हवा के लिए हल्का नीला रंग का पाइप इसी तरह ऑक्सीज़न के लिए सफ़ेद , एलपीजी  के लिए  पीला रंग का पाइप प्रयोग में ला सकते है , ये समझने में कोई परेशानी नहीं होगी की कौन सा पाइप किसका है , इसी तरह हम अपने workplace में use  होने वाले wires को भी मानक दे सकते है की कौन सा wire कौन से block department  का है 

लाभ :- 

1. मानक बनने के बाद सभी उपकरण वय्वस्थित हो जाएगें। 

2 .गलती होने की सम्भावना ख़तम हो जाएगी।  5S kya hai In Hindi

3 .कार्य  जल्दी होगा। 

4s example techkaushal.com
4s example techkaushal.com
5s – शित्सुके

इतना सब कर लेने के बाद हम 5s को पालन करते  है shitsuke  का मतलब होता है की जो हमने 4s  के नियम को बनाया है , उसको प्रतिदिन पालन करना अपने कार्येस्थल में 1s  यानी sorting करना 2s set in order , 3s shine और 4s Standardization को बनाये रखना न की इसको केवल बनाकर छोड़ देना , इनका अनुसासन करना बहुत ज़रूरी है अगर हम 5s  को केवल बना के छोड़ देते है तो हमें कोई results नहीं दिखेगें , इस कारण  हमें इसको प्रतिदिन  checksheet  के माध्यम से पूरा करना चाइये। 

 

shitsuke 5s techkaushal.com
shitsuke 5s techkaushal.com
लाभ :- 
  1. कार्य में गुणवत्ता आएगी। 
  2. company विकास की रह पर आगे बढ़ेगी। 
  3. कंपनी के work प्रोसेस में निरन्तर सुधार होता रहेगा। 
5s example techkaushal.com
5s example techkaushal.com

5s एक improvement process  है जिसमे हम निरंतर सुधार की कोशिश करते है। 

5s  को कौन कौन कर सकता है ?

5s  एक व्यक्ति का काम नहीं है इसमें company  के 100 % employee की सहयोग की जरुरत है। सभी को एक ही target  को देख कर सभी डिपार्टमेन्ट के अनुसार कार्य  करने की जरुरत है।  5S kya hai In Hindi

5s को कब करना है ?

5s  एक आदत की  तरह है , और आदत प्रतिदिन करने से बनती है इस कारण हमें प्रतिदिन 5s  करना चाइये और ऐसा कोई समय fix  नहीं है की हमें कब 5s  कितने बजे 5s करना है , जब आपको लगे की 5s  करने की जररूत है तब हमें 5s को पालन करना चाइये , और तब तक करे जब तक ये आदत ना  बन जाये। 5s kya hai hindi me 

इसे भी पढ़े  5S kya hai In Hindi

  •  

5s  को कैसे करना है ?

Step :-01 सभी को 5s training देकर। 

5s को करने के लिए सबसे पहले आवश्यक है , सभी को training देना  हर विभाग हर एक employee  को ये जानना ज़रूरी है की 5s  क्या होता है इससे हमें क्या क्या लाभ है , इसके अतिरिक्त हम 5s  ट्रेनिंग leader का चुनाव एक test के माध्यम से चुनन सकते है जो भी 5s के test में सबसे ज्यादा marks लाता  है उसको हम 5s Traing Faculty बना कर कंपनी में सभी को 5s के प्रति training देते है। 5s kya hai hindi me 

Step :-02 Team बनाकर (ownership)

5s को achieve करने के लिए company में 5s committee को बनाया जाता है 5s committee द्वारा Co – Coordinator बनाया  जाता है इसके बाद 5s audit team बनाया  जाता है इसके बाद 5s audit team बनाते है , और इसमें zone leader  team member  को लिया जाता है।  5S kya hai In Hindi

Step :-03  Area को अलग अलग विभागों में बाँट कर। 

पुरे company को छोटे छोटे zones और sub-zones में बाँट कर हम 5s स्टेप्स को लागू कर सकते है , बनाये गए zones और sub-zones में एक employee  को zone leader बना कर 5s के लिए जिम्मेदारी दी जाती है और हर zone के notice बोर्ड पर leader का नाम और photo लगा दिया जाता है , इस तरह zone लीडर अपने – अपने zone में 5s को आसानी से follow करा सकता है। 5s kya hai hindi me 

Step :-04 Red Tag Campaign बनाकर। 5S kya hai In Hindi

5s  को हम Red Tag Campaign  बनाकर maintain  कर सकते है , इसके लिए आप कंपनी के अंदर 1/weak में दिन और time निर्धारित करके इस दिवस को मना  सकते है ,और ना  काम की वस्तुओं को हटा सकते हो।  

5s meaning , 5s image in hindi , 5s kya hai , what is 5s in hindi , 5s system in hindi , 5s kya hota hai, 5s in hindi 5s kya hai hindi me, 5s kya hindi me right now ?

5s kya hai से सम्बन्धित कोई भी सवाल जवाब के लिए comment करे और अगर आपका कोई और सुझाव है तो हमें बताये। 

what is 5s in hindi ?

5s एक 5 steps है जिसको Japaneses द्वारा बनाया गया था इसको हम 5s नियम भी कहते है , मुख्य रूप से इसका निर्माण manufacturing कंपनी में हो रहे काम को और सुचारु और अच्छे तरीके से करने के लिए बनाया गया है।

Types of 5s in hindi ?

5s पांच प्रकार के होते है ।
1S
जापानी :- सिरी5S kya hai In Hindi
English :- Sort
हिंदी  :- छटाई करना
2s
जापानी :- सिटोन
English :- set in order
हिंदी :- वयवस्थित करनाा
3s
जापानी :- सिसो
English :- shine
हिंदी    :- साफ सफाई के साथ निरक्षण
4s
जापानी :- सिकेत्सु
English :- standardize
हिंदी    :- मानकीकरण
5s
जापानी :- सित्सूके
English :- Sustain 5S kya hai In Hindi
हिंदी    :- अनुशासन

Leave a Comment