Advantages of accounting in hindi class 11

Advantages of accounting in hindi  :- लेखांकन द्वारा व्यवसाय को कई तरह के लाभ होते है  बिना लेखांकन के द्वारा हम किसी भी तरह के व्यवासय को नहीं चला सकते है।  accounting के लाभ निम्नलिखित है। 

लेखांकन के लाभ निम्नलिखित है :-

  1. व्यवसाय के प्रबंध में सहायक
  2. योजना बनाने में उपयोगी
  3. निर्णय लेने में सहायक
  4. नियंत्रण में सहायक
  5. सही तरह लेखा रखने में सहायक
  6. लाभ और हानि की गणना करने में
  7. वित्तीय स्थिति की जानकारी देने में
  8. तुलनात्मक अध्ययन में सहायक
  9. करो के दायित्व का निर्धारण करने में सहायक
  10. क़ानूनी मामलो में प्रमाण
  11. ऋण लेने में सहायक
  12. साझेदारी खातों में सहयक
  13. अशुद्धियो और कैप्टो को रोकने तथा पता लगाने में सहायक 

व्यवसाय के प्रबंध में सहायक

वयवसाय को चलाने के लिए प्रबंधको को कई तरह की जानकारी , सूचनाओं की आवयश्कता होती है , जो की लेखांकन से प्राप्त होती है।  इन सभी सूचनाओं से प्रबंधको को  (Advantages of accounting in hindi ) में कई तरह के लाभ मिलता है।

योजना बनाने में सहायक ( Advantages of accounting in hindi )

प्रबंधको को किसी तरह का योजना बनाने के लिए अनेक तरह की जानकारी की जरूरत होती है , जैसे की organization की sales बढ रही है या फिर घट रही है , या उत्पादन की लागत किस speed से increase हो रही है , ये सभी सूचनाएं लेखांकन से प्राप्त होती है , इस जानकारी के माध्यम से ही प्रबंधक अगले वर्ष के विक्रय और वयय का सही अनुमान लगा पाता है , और इससे ये भी जानकारी मिलती है की अगले वर्ष organization के पास कितना ₹ आएगा और कितना ₹ जायेगा।

निर्णय लेने में सहायक

Business में समय के अनुसार कई तरह के निर्णय लेने होते है जैसे है – उत्पादित products का कितना मूलय तय किया जाये , या फिर customer से कितने ₹ की कटौती की जाये। इस कारण लेखांकन को प्राप्त सुचना के आधार पर निर्णय लेना पड़ता है।

जाने book -keeping और accounting में क्या अंतर है ? यहां क्लिक करे। 

नियंत्रण में सहायक 

वयवसाय को सही तरह से चलाने के लिए प्रबंधक का नियंत्रण होना आवश्यक है , ताकि किसी भी department में निर्धारित ₹ से ज्यादा ख़र्च न हो।  और ये सभी सूचनाएं प्रबंधक को लेखांकन द्वारा प्राप्त होती रहती है।

सही तरह लेखे रखने में सहायक 

वयवसयिक लेन -देन  प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस कारण सभी के लेन -देन रखना जटिल होता जा रहा है , और हर एक लेन -देन को याद रखना संभव नहीं है इसलिए लेखांकन हर एक लेन -देन का तुरंत लेखा करती है और उसका सारांश तैयार करके लेन -देन का सही चित्र प्रदर्शित कराता है। Advantages of accounting in hindi

लाभ और हानि की गणना करने में

लेखांकन हर तरह के business का एक कार्य काल में profit &loss account बनाता है जिससे की फर्म में लाभ – हानि का सही अनुमान का पता चलता है , ऐसी सूचनाएं प्रबंधको और पक्ष्कारो के लिए बहुत उपयोगी होता है। Advantages of accounting in hindi

वित्तीय स्थिति में विषय में सुचना 

लेखांकन द्वारा  प्रत्येक लेखांकन अवधि की समाप्ति के बाद balance sheet बनाकर business की वित्तीय स्थिति की सूचना प्रदान करती है।  स्थिति विवरण में एक तरफ सम्पतियो और उसके मूलयो को दिखाया जाता है और दूसरी तरफ दायित्वों और पूँजी को प्रदर्शित करता है।

तुलनात्मक अध्ययन में सहायक

सही तरह से लेखा करने से वर्ष के अंत में हमें profit & loss का पता चलता है साथ -साथ प्रबंधको को एक वर्ष की लागत , वयो , विक्रय आदि की तुलना दूसरे वर्ष से करने में आसानी होती है , इस तरह  का तुलना करने से उपयोगी सूचनाएं प्राप्त होती है , जिसके द्वारा हम महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते है। Advantages of accounting in hindi

करो के दायित्व का निर्धारण करने में सहायक 

लेखांकन में सभी का सही से लेखा रखा जाता है , इस कारण ये फार्म के आय कर और बिक्री कर में सहायक होते है , और इस record से अधिकारी लेखांकन पर विश्वास रखते है। Advantages of accounting in hindi

क़ानूनी मामलो में प्रमाण 

लेखांकन को बिलकुल सही तरह से record book standard मानकर बनाया जाता है जिसको सुरक्षित रखने एक उच्च प्रबंध होता है , इस कारण लेखा को है प्रमाण के रूप में न्यायालय में प्रदर्शित कर सकते है , जो की एक पक्के सबूत में आता  है। Advantages of accounting in hindi

ऋण लेने में सहायक

लेखनकन में हर तरह का लेखा जैसे अंतिम खाते , कोष प्रवाह विवरण , रोकड़ प्रवाह विवरण बनाये जाते है जब कभी organization को ऋण की जरूरत होती है तो बैंको और वित्तीय संस्थनों द्वारा ऋण लेते समय लेखांकन सूचनाएं अत्यधिक सहायक होती है , क्यूंकि ये सभी वित्तीय संस्थाएं ऋण देने से पूर्व ये सभी जानकारी को देखती है। Advantages of accounting in hindi

साझेदारी खातों में सहायक 

organization में समय – समय पर नए साझेदार का आना , अवकास लेना या फिर साझेदारी का समापन होना मत्यु होना सभी का लेखा रखा जाता है , जिससे की फार्म में साझेदारी की आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है , और इसके मदद से फार्म के goodwill का मूलयांकन में भी सहायता प्रदान करता है। Advantages of accounting in hindi

अशुद्धियो और कैप्टो को रोकने तथा पता लगाने में सहायक 

लेखांकन में हर तरह एक रिकॉर्ड होने से कैप्टो का पता आसानी से लगाया जा सकता है और उसको होने से रोका जा सकता है। 

Leave a Comment