नया लाभ-विभाजन अनुपात ज्ञात करना
calculation of new profit sharing ratio in hindi :- नए साझेदार अपने लाभ का हिस्सा पुराने साझेदारों द्वारा प्राप्त करता है। जिसके कारण पुराने साझेदारों के लाभ में कमी आ जाती है। और इस कारण अन्य लाभ -विभाजन अनुपात को ज्ञात करना पड़ता है, आज हम जानेगें की हम इसको कैसे calculate करते है।
calculation of new profit sharing ratio in hindi
calculation of new profit sharing ratio in hindi
Method :-01
जब question में केवल नए साझेदार क अनुपात ही दिया होता है और ये स्पष्ट नहीं होता की नए साझेदार ने अपना कितना हिस्सा पुराने साझेदार से किस अनुपात में लिया है , इस परस्थिति में ये मान लिया जाता है की पुराने साझेदारों के लाभ – विभाजन अनुपात में कोई परिवर्तन नहीं है और वो अपने पुराने अनुपात में ही लाभ -हानि का विभाजन करते रहेंगें
Method :-02
कभी -कभी new partner अपने हिस्से को पुराने साझेदार से एक समान अनुपात में प्राप्त करता है। इस condition में पुराने साझेदारों के पुराने हिस्सों में से इस त्याग अनुपात के हिस्से को घटाकर सभी साझेदारों के नए अनुपातों की गणना की जाती है।
Method :-03
कभी -कभी ऐसा होता है की नया partner एक विशेष अनुपात में पुराने साझेदारों से अपने लाभ के हिस्से को प्राप्त करते है। इस type की condition में पुराने साझेदारों के लाभ -हानि विभाजन अनुपात में से ऐसे त्याग को घटाकर ही नए लाभ -हानि विभाजन अनुपात की ज्ञात किया जाएगा।
Method :-04
कभी- कभी ऐसा देखने को मिलता है की पुराने साझेदार अपने हिस्सों का एक निश्चित भाग नए साझेदारों को दे देते है। इस condition में ने साझेदारों का हिस्सा पुराने साझेदार द्वारा त्याग किये गए हिस्सों को जोड़कर ज्ञात किया जाता है। और पुराने साझेदारों के हिस्से उनके द्वारा त्याग किये गए हिस्सों को उनके पुराने हिस्सों में से घटाकर ज्ञात किया जाता है।
ये भी पढ़े :–
Conclusion
इस पोस्ट calculation of new profit sharing ratio in hindi में हमने जाना की नया लाभ-विभाजन अनुपात ज्ञात करना कैसे ज्ञात कर सकते है।