iso kya hai in hindi iso full form in hindi

iso क्या है?

iso kya hai in hindi – iso का पूरा नाम International Organization for Standardization है, ये एक संस्था है जो की  globally work standard प्रदान करती है, ये एक non government संस्था है और ये संस्था स्वतंत्र रूप से कार्य करती है। 

iso kya hai in hindi iso full form in hindi 

ISO का पूरा नाम International Organization for Standardization है जो की  पुरे विश्व में internationally work करती है, iso के अंदर 170 + staff members जुड़े हुए है जो की समय -समय पर सभी standards को update करते है, iso द्वारा अभी तक 25,000 thousands से भी ज्यादा standards बनाये जा चुके है जो की कई तरह के है जैसे :- iso standard for manufacturing , iso standard for food , iso standard for healthcare, for safety , और technology.

iso क्या है ? iso kya hai in hindi

इसके अतिरिक्त हम iso को इस तरह जान सकते है की ये  national standards प्रदान करने वाली एक संस्था है, ये international standards बनाने के काम करती है जो की iso committee द्वारा बनाया जाता है, iso के अंदर हर तरह के type के standards के लिए अलग से team  होती है, जो की हर एक satndards के लिए अलग -अलग होती है इसको हम member body भी कहते है। 

जैसा की हम जान चुके है की iso एक non -government international organization है, जिसके अंदर 165 national standards bodies शामिल है 

head office of iso आई एस ओ का मुख्यालय कहां है

iso का head office Geneva Switzerland में है। 

iso का बारे में हम नीचे अधिक जानेगें। 

History of iso in hindi 

1946 – 1947 

iso सबसे पहले 1946 में introduce हुआ था, iso को 1946 में  london में 65 delegates द्वारा जो की 25 countries से आये थे उनके द्वारा discussion किया गया की कैसे international standards को बनाया गया। iso kya hai in hindi

इसके बाद 1947 में ISO officially 67 technical committees के साथ launch किया गया। इसमें सभी technical experts को शामिल किया गया था।  

1949 -1950 

1949 में ISO द्वारा पहला office Geneva में बनाया गया और 1950s के शुरुआत में इसमें central secretariat के 5 staff members.

1951 

1951 में ISO द्वारा अपना पहला standard को introduce किया गया था जिसका नाम ISO 1 दिया गया था इस standard का पूरा नाम geometrical product specifications (GPS) – standard reference temperature for geometrical product specification and verification और इसको 2016 में update किया  गया तो इस तरह से इसका नाम बनाया  गया है ISO 1:2016 geometrical product specifications (GPS) – standard reference temperature for geometrical product specification. iso kya hai in hindi

1952

1952 में ISO journal को बनाया गया, इसको एक month में एक बार technical committees  द्वारा publish किया जाता था, इस journal में सभी iso team members में किसी भी तरह के बदलाव होने पर सुचना दी जाती थी। 

1955 

General assembly – stockholm

1995 में ISO members द्वारा stockholm को शामिल किया गया जो की 3rd general assembly है, इसके साथ ही 1955 के शुरुआत में 35 नए members को शामिल किया गया और 68 standards को शामिल किया गया। 

1960 

SI – International system of units iso kya hai in hindi

ISO द्वारा 1960 में नया standard publish किया गया जो की ISO 31 है ये international system for units के लिए standard है इसके अंदर ये सभी निम्नलिखित के लिए standards बनाया गया :- meter , distance si systems आदि 

इसके अंदर ISO 80,000 units को शामिल किया गया जो की बताता है की इसको कैसे प्रयोग करना है। 

1961 

ISO द्वारा country को standards के लिए developed किया गया। 

ISO द्वारा 1961 में DEVCO को स्थापित किया गया जो की एक committee है। iso kya hai in hindi

1968 

ISO के द्वारा 1968 में correspondent membership को introduce किया गया था , इनका काम internationally information provide  करना है , ये सभी countries को developed करती है। 

2012 के शुरआत में correspondent members काफी popular हुए और ये 2012 तक 49 correspondent members शामिल हुए।  

इसके साथ ही 1968 में ISO द्वारा अपना पहला freight containers का standard publish किया गया , इस standard में ISO द्वारा काफी ज्यादा update किया गया। 

1969 

1969 में Olle Sturen को ISO का secretary बनाया गया। और उनके द्वारा international standardization के ऊपर एक speech दिया गया जिसमे बताया गया की तकनीकी राष्ट्रवाद अब खत्म हो गया है। 

1971 – 1975 

इसके बाद 1971 में ISO द्वारा पहला दो technical committees को बनाया गया जो की environmental से related है जो की Air quality और water quality है। 

अभी के समय में ये committees अन्य environmental subjects पर काम कर रही है जो की soil quality, environment management और renewable energy से सम्बंधित है।  iso kya hai in hindi

International focus 

1975 में internationally members को शामिल किया गया जो की अलग -अलग country से आते है। 

1986 

Lawrence D. Eicher को ISO का नया Secretary बनाया , इनके द्वारा ISO में काफी अच्छा काम किया गया। 

1987 – 1995

1987 में ISO द्वारा अपना पहला Quality management standard को publish किया गया और इसका नाम ISO 9000 दिया गया।  ये ISO standard काफी प्रचलित हुआ और सबसे ज्यादा sale होने वाला standard बना। iso kya hai in hindi

1995 

1995 में ISO के द्वारा अपनी पहली Website को launch किया गया। 

ये भी पढ़े :- 

  1. tpm क्या होता है ?
  2. kaizen क्या होता है ?
  3. why why analysis in hindi 
  4. Check sheet क्या है ?
  5. Quality function deployment क्या होता है ?

1996 -2003 

Quality management standard के बाद ISO द्वारा एक नया standard को launch किया गया जो की Environmental management system पर आधारित है इसका ISO द्वारा नाम ISO 14001 दिया गया है ये standard ऐसे साधन प्रदान करता है जिसके माध्यम से organization environment impact को अच्छे तरह से समझ पाते है और उस पर कंट्रोलिंग कर पाते है। iso kya hai in hindi

2003 

नई leadership नई technologies 

2003 में ISO द्वारा Alan Bryden को new secretary appoint किया गया। iso kya hai in hindi

इसके बाद अगले 5 साल तक ISO द्वारा और काफी तरह के work को किया गया जिसमे मुख्यता technology और bio fuels से सम्बंधित है। 

Bryden द्वारा नए ISO को काफी ज्यादा support किया गया जिनके मदद से 26000 ISO 2010 तक published किये गए। 

2005 – 2008

2005 में ISO द्वारा IEC के साथ joint technical committee स्थापित किया गया और इसके बाद उन्होंने ISO/IEC 27001 को Launch किया गया जो की Management system standard on information security है।  launch के बाद ही ये standard ISO 27001:2005 most popular list में शामिल हो गया।

2009-2010

2009 में Rob Steele को ISO का नया secretary बनाया गया। 

Roob Steele के नेतृत्व में ISO organization ने  काफी अच्छा काम किया और faster और simple work करना शिखा और पुरे world wide standards को fast update और published किया। iso kya hai in hindi

ISO 26000 

2010 में ISO 26000 launch किया गया जो की ISO द्वारा पहला International standard for social responsibility  है  जो की इसके बारे में सूचना और guidelines प्रदान करता है। 

2011-2015

Launching ISO 50001 Energy Management standard 

2011 में ISO द्वारा इस standard को launch किया गया जो की energy से सम्बंधित organizations को guidelines देता है। 

2015 

ISO द्वारा 2015 में अपने काम को और अधिक बेटर करने के लिए कई तरह के partnership किया गया जैसे की public -private partnership जिसके united nations द्वारा स्थापित किया गया जिसमे 1300 से भी ज्यादा partners शामिल है। iso kya hai in hindi

Kevin McKinley को नया ISO का secretary बनाया गया जो की 20 साल से standardization और engineering , management project में कार्य करते थे , जिन्होंने काफी अधिक ISO का प्रसार किया। 

2016 – 2017 

2016 में ISO द्वारा नया standard को launch किया गया जो की ISO 37001 है ये एक international Anti bribery management system standard है , जिसमे कई तरह के operation को सम्मिलित किया गया है।  iso kya hai in hindi

2017 

Celebrating the 70 years of ISO 

ISO द्वारा 2017 में अपने 70 साल पुरे होने पर उत्सव बनाया गया और इसके साथ ही ISO के 2017 तक 163 international members और 21000 से भी ज्यादा standard हो गए ये सब ISO के अच्छे तरीके से work करने पर ही संभव हुआ। 

2017 में ही ISO द्वारा नया secratery बनाया गया जिनका नाम Sergio Mujica है, जो की काफी परिश्रमी है। 

2018 

Publishing the International standard for occupational health and safety ISO द्वारा 2018 में किया गया जो की health और safety management system से सम्बंधित है , जो की organization को और अधिक सही से work करने के लिए guidelines प्रदान करता है। iso kya hai in hindi

2021 ISO History 

अभी 2021 में ISO द्वारा 23313 International standards को published किये जा चुके है। 

और इसमें अभी 165 members जुड़े हुए है की की अलग्ग -अलग country से है। 

इसके साथ है ISO के अभी 2021 में 796 Technical committees है जो standards का development करती है। 

Types of iso certification ISO के प्रकार 

  1. Quality management system 
  2. Environment Management
  3. Health and safety standards
  4. Energy management standards 
  5. IT security standards 

इसके अतिरिक्त ISO द्वारा और भी standards को publish किये गए है जो की अलग -अलग नाम से है , इसके बारे में हम History में जानेगें। iso kya hai in hindi 

ISO के लाभ 

जैसा की हम समझ चुके है की iso क्या है और ये कैसे काम करता है ,iso के दिए गए guidelines द्वारा हम किसी भी organization को  सही कदम पर ले सकते है। 

iso के लाभ निम्नलिखित है :-

  1. iso द्वारा हमें सही जानकारी मिलती है ,जिसके द्वारा हम कंपनी के work को increase कर सकते है। 
  2. ISO द्वारा हमारे कंपनी को एक तरह का पहचान मिल जाता है। 
  3. ISO organization को एक certificate प्रदान करता है , जिससे ये fulfilled होता है की हम ISO द्वारा सभी guidelines को follow करते है। 
  4. ISO certificate द्वारा कंपनी को मान्यता मिल जाती है, जो की यह सुनिश्चित करता है की कंपनी सही तरह work कर रही इसके माध्यम से कंपनी को अन्य customer द्वारा orders प्राप्त होते है ,क्यूंकि ज्यादातर कंपनी ISO certified कंपनी को ही अपना कोई भी order देता है। 
  5. ISO certified होने पर कंपनी सभी government rules को भी follow करती है जो की किसी भी कंपनी के लिए आवश्यक होता है। 

इस पोस्ट iso kya hai in hindi में हमने जाना की ISO  क्या होता है और ये किस तरह से कार्य  करता है , ISO को कब बनाया गया इसकी history क्या है अभी तक कौन -कौन से ISO standard को launch किया गया यही और iso से क्या लाभ है। 

इसके अतिरिक्त हम next post में जानेगें की ISO 90001:2015 क्या है , इसको Quality management system भी कहते है। 

 

Leave a Comment