त्याग अनुपात (Sacrifice Ratio) क्या होता है ?
sacrificing ratio kya hota hai :- जब कभी फर्म में न्य साझेदार प्रवेश करता है तो पुराने साझेदारों को अपने हिस्से में से कुछ भाग नए partner क पक्ष में त्याग करना होता है, और जिस अनुपात में वह अपने हिस्से का त्याग करते है उसे त्याग अनुपात कहते है।
sacrificing ratio meaning in hindi sacrificing ratio kya hota hai
sacrificing ratio का मतलब त्याग अनुपात होता है, नए साझेदार द्वारा नकद लायी गयी goodwill की राशि को पुराने साझेदारों को उनके द्वारा किये गए त्याग अनुपात में ही प्राप्त किया जाता है ,ऐसा इसलिए क्यूंकि goodwill की राशि एक हानि को पूरा करने वाला स्त्रोत्र है जिसके माध्यम से पुराने साझेदारों को उनके द्वारा किये गए त्याग के बदले प्राप्त होती है।
sacrifice ratio formula class 12 in hindi
त्याग अनुपात की गणना निम्न formula के माध्यम से की जाती है :-
sacrificing ratio formula
त्याग अनुपात = पुराना अनुपात – नया अनुपात
Sacrifice Ratio = Old Ratio – New Ratio
Sacrificing ratio calculation example question
sacrificing ratio kya hota hai
Question :- A, B and C share profits in the ratio of 4:3:2 And D was admitted in the firm as a partner with 1/10th share of profits. Calculate sacrificing ratio of the partners.
Solution – त्याग अनुपात को निकालने के लिए सबसे पहले हमको पुराने लाभ विभाजन अनुपात तथा नए लाभ विभाजन अनुपात चाहिए। लेकिन उपरोक्त example में नए लाभ विभाजन अनुपात नहीं दिए हुए है। इस कारण हमको सबसे पहले लाभ विभाजन अनुपात ज्ञात करना होगा।
sacrificing ratio kya hota hai
Calculation of New Profit Sharing Ratios :-
Let total profit be =1
D takes = 1/10th share out of 1, Remaining part is 1- 1/10 = 9/10
Thus the old partners will now share 9/10 th share, which will be divided in their old
profit sharing ratio of 4 : 3 : 2
Therefore,
A’s New share of profit will be = 4/9 of 3/9 = 4/10
B’s New share of profit will be = 3/9 of 9/10 = 3/10
C’s New share of profit will be = 2/9 0f 9/10 = 2/10
D’s share = 1/10
Thus, The new profit sharing ratio will be = A : B :C : D
= 4/10 : 3/10 : 2/10 : 1/10 = 4 : 3 : 2 : 1
Calculations of Sacrificing Ratios :-
Sacrificing Ratio = Old Ratio – New Ratio
Therefore,
Sacrifice mabe by A = 4/9 – 4/10 = 40 – 36/ 90 = 4/90
Sacrifice mabe by B = 3/9 – 3/10 = 30 – 27/90 = 3/90
Sacrifice mabe by C = 2/9 – 2/10 = 20 – 18/90 = 2/90
Therefore, Sacrifice of A,B And C = 4/90 : 3/90 : 2/90 = 4 : 3 : 2
इस तरीके से हम sacrificing ratio को ज्ञात कर सकते है।
ये भी पढ़े :-
Conclusion
इस पोस्ट sacrificing ratio kya hota hai में हमने जान की sacrificing ratio (त्याग अनुपात ) कैसे ज्ञात कर सकता है ? और sacrificing ratio का फॉर्मूला क्या होता है ? आप आपने सवाल जवाब को हमें comment के माध्यम से पूछ सकते है।